Lets Make a Difference
हम सामूहिक रूप से इन मूक जानवरों की मदद कैसे कर सकते हैं
आज के समय में हम बड़े उत्साह से त्योहारों और सामाजिक आयोजनों के लिए चंदा देते हैं, चाहे वह गणेश पूजा हो, विश्वकर्मा पूजा, नवरात्रि या दशहरा। यह हमारी संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक है, और इस योगदान के बिना ये त्योहार अधूरे लगते हैं। चंदा देना वास्तव में एक पुण्य का काम है, क्योंकि यह सामूहिक प्रयासों में भागीदारी को दर्शाता है। लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि जिस तरह हम अपने त्योहारों के लिए समर्पित हैं, उसी तरह अगर हम गौ माता के लिए भी आगे आएं तो कितनी जानें बचाई जा सकती हैं? आज शहरों और गांवों में कई गायें कचरा खा कर बीमार हो रही हैं और दम तोड़ रही हैं। उनका एकमात्र अपराध यह है कि वे हमारे द्वारा फैलाए गए कचरे को खा रही हैं। यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उन्हें इस दर्द से बचाएं। अगर हम त्योहारों में चंदा देने के साथ-साथ एक बार घायल और बीमार गायों के इलाज और देखभाल के लिए भी आगे आएं, तो यह समाज के प्रति हमारी सच्ची सेवा होगी। राम कुटीर जैसे स्थानों में जाकर अगर हम थोड़ा सा भी योगदान दें, तो कई गायों की जान बच सकती है। आइए, एक बार सोचें कि हम किस दिशा में जा रहे हैं। समाज और धर्म के प्रति हमारा कर्तव्य केवल उत्सवों तक सीमित नहीं होना चाहिए। गौ माता हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा हैं, और उनकी सेवा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
1 लाख 51 हजार परिवारों की आवश्यकता है।
लाचार एवं विकलांग घायल गौ माता कि सेवा के लिए 1 लाख 51 हजार परिवारों की आवश्यकता है। राम कुटीर सेवा संस्था घायल व बीमार गौ माता के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए ICU रूम 24 घंटे एम्बुलेंस की सेवा और डॉक्टरों की सुविधा देना चाहता हैं जिसके लिए हमें लोगो की मदद चाहिए । हम आप लोगों से उपेक्षा करते है कि आप हमारे संस्था से जुड़े और हर महीनें गौ माता के नाम पे 151 रूपये कि राशि जमा कर हमे इस नेक काम में मदद करे । इस संस्था जुड़ने के लिए अपना नाम या पता इस नंबर 8319070891 पर भेजे ।
इलाज समय से नहीं हो पा रहा है
आज भी गौ माता लाचार बीमार घायल सड़कों पर पड़ी हुई है और किड़े लग रहे है इलाज समय से नहीं हो पा रहा है। लोग एक दुसरे पर दोष दे रहे हैं कि गौ माता का दवाई मालिक कराएगा या सरकार कराएगा इसी के चक्कर में घायल गौ माता लाचार जैसे पढ़ी है और किड़े खा रहे है इनके लिए कोई सुविधा नहीं है जिस तरह होना चाहिए सरकारी डॉक्टर है पर केयर के लिए जगह और देख रेख और चारा पानी का खर्चा कौन करे। इसलिए राम कुटीर के नाम से ग्रुप बनाया गया है जो सड़कों पर घायल है किड़े लगे है और दवाई नहीं हो पा रहा है।
ज्यादा दुर्घटना होने के कारण रेस्क्यु समय से नहीं हो पा रहा है
राम कुटीर सेवा संस्था ऐसे पायलों का रेस्क्यू करता है पर ज्यादा घायल होने के कारण राम कुटीर में उतना सुविधा न होने के कारण रेस्क्यु नहीं कर पा रहा है और बचने वालों को भी बेहतर सुविधा नही मिल पा रहा है इसलिए राम कुटीर की तरफ से एक मुहिम चलाया जा रहा है जोकि एक एक घर से घायल गौ माता के नाम पर 151 रूपये का सहयोग मिले और जो पायल गौ माता है उसका समय से ईलाज हो सके इसमें कोई भेदभाव ना हो और 1 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों को जोड़ने का मकसद है और घायल गौ माता के लिए 24 घंटा एम्बुलेंस 24 घंटा डॉक्टर 24 घंटा केयर हो जिस पर गौ माता को किड़ा ना लगे चारा पानी मिल सके ऐसे बेहतर सुविधा हो ऐसे सोच को लेकर आप लोगों के बीच सहयोग मांगने और लोगों को जागरूक करने के लिए आ रहे है।
हम सब मिलकर फर्क ला सकते हैं..
आप लोगों का सहयोग की जरूरत है तभी हम ये सब काम कर पांएगे आज भी बहुत से फोन आते है और हम सब जगह नहीं जा पाते क्योकि हमारे पास आर्थिक सहायता कि कमी के कारण है घायलों का अधिक रेस्क्यु नहीं कर पा रहे है और समय से दवाई नहीं मिल पा रहा है। हम सभी घरो का कचरा ही गौ माता खा रही है और नाले का गंदा पानी पी रही है और हम लोगों के गौ माता बीमार व घायल हो रही है हमारा भी कर्तव्य है कि बिना भेदभाव के पुमन्तु लाचार गौ माता (बेजुबान) ईलाज हो। आप में भी गौ माता के प्रति दया भाव हो तो आगे आकर सहयोग व राम कुटीर संस्था में जुड़े।
गोः स्वाङ्ग यवसादिना “goh svanga yavasadina” ..Translation: "I (Krishna) can be worshiped within the cows by offering them grass, and other suitable grains or paraphernalia for the pleasure and the health of the cows
Our Achievements..
हमारे चल रहे प्रयास और उपलाब्धियो के बारे में जानें..
Got award for "Utkrisht Sewa" in the field of "Gau Seva" by MGM School Bhilai
Successfully rescued and rehabilitated 2000+ of abandoned and injured cows, providing them with medical care and shelter. Click the "Watch Video" button to view videos which are publicly available on our YouTube channel for reference.
We are already doing our best to serve the helpless stray animals and also continously encouraging local community members to participate in Gau Seva activities, fostering a sense of responsibility and connection to cow welfare.
Created shelters for abandoned and injured cows, providing care and rehabilitation, along with opportunities for volunteers to engage in service.
Collaborated with other organizations to amplify efforts in cow protection, sharing resources and best practices for greater impact.
Utilized social media and local media outlets to spread messages about cow protection, reaching a wider audience.
Strap up more than 3000+ night reflective strap to cows calf and bulls
WATCH VIDEO >How to register
हमसे जुड़ें - पंजीयन कैसे करें
आप क्यूआर कोड को स्कैन करके पैसे का भुगतान कर सकते हैं और फिर यूटीआर लेनदेन संख्या के साथ फॉर्म भरने के लिए अगले लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। कार्य प्रगति पर है, जल्द पूरा होगा....
एक लाख 51000 हजार मेम्बर 151 का, सहयोग देते हैं
1> 24 घन्टे मे रेस्क्यू एम्बुलेंस सुविधा
2> 24 घन्टे एक डोकटर सुविधा शेड मे
3> 551 घायल लचार घुमतू पशु के लिए शेड निर्माण
इस तीन कार्यो पर काम किया जाएगा दुर्ग भिलाई मे अगर कोई गाय बैल एक्सिडेंट होता है उसमे कोई रेस्क्यू के लिए नही आते हैं और ना घायलो के लिए बेहतर सुविधा है इसलिए राम कुटीर द्वारा अभियान किया गया है
अगर 1 लाख 51000 सदस्य नही बनते हैं और जो सहयोग दिये है उनका राशि वापस किया जाएगा जो भी सहयोग देगे वो whatsup मे जरूर भेजे डिटेल्स 9301506686